कुंभ | Aquarius राशिफल
( जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है )
बुधवार, 31 मई 2023

चंद्र राशि के अनुसार
.webp)
नेगेटिव- रिश्तो में शक जैसी स्थिति ना आने दे। बेहतर होगा कि छोटी-मोटी नकारात्मक बातों पर ध्यान ही ना दें। किसी भी तरह के जोखिम पूर्ण कार्य मे दिलचस्पी लेने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं जिसका असर पारिवारिक संबंधों पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में अच्छी परिस्थितियां रहेंगी। किसी महत्वपूर्ण काम में निवेश करने से आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा। ध्यान रखें किसी कर्मचारी की वजह से आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। शोध कर रहे युवाओं को कोई नौकरी संबंधी सूचना मिल सकती हैं।
लव- परिवार तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- अत्याधिक भागदौड़ की वजह से थकान और सिर दर्द रहेंगे। मौसम की वजह से बाहर के खानपान को बिल्कुल ही बंद रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8
टैरो राशिफल
कार्ड - Ace of Swords
.webp)
मानसिक तनाव और थकान दूर होगी। पुराने कामों पर फिर से ध्यान देना होगा। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सही बातों पर ध्यान दें। ये बात स्पष्ट रूप से समझ आएगी, इस कारण बेकार की बातों से खुद को दूर रखें। फिलहाल का समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इसका फायदा जरूर उठाएं।
करियर : आध्यात्मिक बातों से जुड़े रहने की वजह से तनाव दूर होगा और बड़े लक्ष्य पर ध्यान देना आपके लिए संभव हो सकता है।
लव : एक-दूसरे के साथ का संबंध बेहतर होने से पार्टनर की मदद से समस्या हो सकती है।
हेल्थ : शुगर और यूरिन संबंधी तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी नंबर - 8
आपका आज का दिन





























